सट्टा खेलाने वाले पर दर्री पुलिस की कार्यवाही ।

Darri police takes action against those running a betting racket.

कोरबा दर्री/जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के अवैध  शराब, गांजा,एवं जुआ , सट्टा पर कार्यवाही के निर्देश के परिपालन में जरिये मुखबिर सूचना मिला कि प्रेमनगर पुराना तहसील कार्यालय के पास ऋषभ देवांगन नामक ब्यक्ति सोशल मीडिया वाट्सप के माध्यम से अंको वाली सट्टा पट्टी लिखकर लोगों से रुपये पैसे लेकर सट्टा खेला रहा है कि सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा अभिषेक वर्मा (रापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा (रा पु से) नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री श्री रविन्द्र मीणा (भापुसे) के मार्गदर्शन में घटना स्थल प्रेमनगर पुराना तहसील कार्यालय दर्री पहुंचकर घेराबंदी किये जो मुखबीर द्वारा बताए गये व्यक्ति सट्टा खेलाते मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम ऋषभ देवांगन पिता श्री नागेंद्र देवांगन निवासी अगारखार का होना बताया एवं अंको वाली सट्टा सोशल मीडिया वाट्सप के माध्यम से खेलाना स्वीकार किया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 02 नग मोबाइल जिसमें सट्टा पट्टी लिखा गया है एवं 250 रुपये नगदी को जप्त किया जाकर कब्जा पुलिस लिया गया। जो आरोपी का कृत्य जुआ/सट्टा एक्ट के अंतर्गत दंडनीय अपराध का होना पाये जाने से विधिवत कार्यवाही की गई।
                                           
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक रूपक शर्मा प्रधान आरक्षक सत्यनारायण यादव एवं आरक्षक गजेंद्र राजवाड़े, ओमप्रकाश निराला, की अहम भूमिका रही।