दर्री पुलिस ने टैक्सी ड्राइवरों को किया जागरूक, ली गई बैठक

कोरबा/27 सितंबर 2024/(इंडिया टुडे लाइव)पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान एवं नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में सजग कोरबा के तहत दर्री पुलिस ने बुधवार को दर्री क्षेत्र के ऑटो, टैक्सी के चालकों के बैठक की,बैठक की अध्यक्षता सहायक उप निरीक्षक संतोष तांडी ने किया बैठक में उपस्थित लोगो को। सजग कोरबा के तहत पैंपलेट देकर किराए के वाहनों से होने वाले अपराध के बारे में जानकारी देते हुए, बैठक में उपस्थित लोगो को जागरूक किया गया|

वाहन बुकिंग पर अकेले न जाने, वाट्सअप पर परिजनों को लाइव लोकेशन देने बुकिंग करने वाला का फोटो साझा करने,रात को कभी भी अकेले वाहन बुकिंग पर न जाने की बात कहीं , सहायक उप निरीक्षक ने कहा क्षमता से अधिक सवारी न बैठायें,शराब पीकर वाहन न चले, अनजान सवारी से खाने-पीने की चीजें न लें, अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति लगे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस दें, इस बैठक में ऑटो टैक्सी ड्राइवर समेत क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे।