कोरबा/ जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ हो गया है। ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं करने वालों को समझाइश देने के लिए पुलिस ने सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया, जिसमे पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेंद्र शुक्ला के दिशानिर्देशन पर राष्ट्रीय सुरक्षा माह मे जिला पुलिस द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम कर जिले वासियों को यातायात नियम के प्रति जागरूक किया जा रहा।
इसी कड़ी मे दर्री पुलिस द्वारा दर्री डेम राज माता सिघिया चौक के चार पहिया एवं दो पहिया वाहन चालको गुलाब फूल भेंट किया और यातायात नियम का पालन करने की अपील की पुलिस द्वारा गुलाब का फूल भेंट पाकर चालक भी हैरत मे नजर आये। साथ ही यातायात नियम का पालन करने का वादा भी किया।
दर्री पुलिस के इस अभियान मे थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक रूपक शर्मा, प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी, आरक्षक ओम प्रकाश निराला,गजेंद्र राजवाड़े, लीलाधर चंद्रा, गजेंद्र पाटले एवं हिमांशु तिवारी उपस्थित रहे।