दर्री पुलिस अवैध कारोबार पर हुई सख्त, क्षेत्र में अवैध बिक्री पर लगा रोक

Darri police became strict on illegal business, illegal sale was banned in the area

कोरबा/दर्री क्षेत्र में थाना प्रभारी की कार्रवाई से उसके टीम एक्शन मोड में नजर आ रही है, दिन के उजाले के साथ-साथ अब रात में भी दर्री पुलिस टीमें काफी एक्टिव हैं और असामाजिक तत्वों को ढूंढ-ढूंढ कर उन पर एक्शन लिया जा रहा है आसपास घूम रहे संदिग्धों पर भी नजर बनाया हुआ है। यह देख अवैध कारोबार कार्रवाई के डर से अवैध काम बंद कर फिर से चालू करने का आस बनाया बैठा हुआ है क्षेत्र में जहां पहले सार्वजनिक जगह पर बैठकर छलकते थे जाम वह लोग भी फिलहाल कार्रवाई के डर सार्वजनिक जगह से गायब दिख रहा हैं ।

पुलिस समाज का एक अभिन्न अंग है और न्याय के आपराधिक प्रशासन की प्रणाली में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, पुलिस मुख्य रूप से शांति बनाए रखने और कानून और व्यवस्था को लागू करने और व्यक्ति और व्यक्तियों की संपत्ति की सुरक्षा से संबंधित है। जब पुलिस सख्त नजर आती है और अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई करती है तो अपराध खुद ब खुद कम हो जाता है जो फिलहाल अभी दर्री क्षेत्र में बना हुआ है