श्री सप्तदेव मंदिर में दादी जी का मंगसिर नवमीं उत्सव धूमधाम से सम्पन्न

Dadi Ji's Mangsir Navami festival concluded with great pomp at Shri Saptdev Temple

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री सप्तदेव मंदिर कोरबा में मॉ श्री राणीसती दादी जी का मंगसिर नवमीं उत्सव

कोरबा/ धूमधाम से मनाया गया।मंगसिर नवमी को दादी जी का प्राकट्य दिवस माना जाता है इसलिये इस दिन मंदिर में दादी जी का अलौकिक श्रृंगार किया गया, ज्योत जगाई गई, गजरा उत्सव, मंेहदी उत्सव तथा चुनरी उत्सव किया गया, धमाल हुआ एवं मंदिर में दोपहर 2.00 बजे से सायं 7.00 बजे तक श्री राणीसती दादी चरित मानस का संगीतमय भव्य मंगलपाठ किया गया। मंगलपाठ हेतु रायपुर से श्रीमती राजकुमारी गुप्ता एंड पार्टी को कोरबा आमंत्रित किया गया जिन्होने मॉ श्री राणीसती दादी के मधुर, मनमोहक एवं सुरीले भजनो से समा बांध दिया एवं उनके द्वारा प्रस्तुत संगीतमय मंगलपाठ ने उपस्थित भक्तजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया उनके भजनों ने मानो सारे दादी भक्तो को उर्जावान कर दिया।

मंगलपाठ के समापन के पश्चात सायं 7.00 बजे भगवान को 56 भोग लगाया गया तथा महाआरती गई एवं भंडारे में प्रसाद वितरित किया गया जिसमें सैंकडों की संख्या में भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया तत्पश्चात मंदिर में होने वाले आगामी कार्यक्रम की सूचना दी गई।

श्री सप्तदेव मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी अशोक मोदी ने कार्यक्रम मे उपस्थित समस्त भक्तवृंदों का आभार व्यक्त किया एवं आंगतुक अतिथि कलाकारो को स्मृति चिन्ह भंेट कर उनका सम्मान किया।