छत्तीसगढ़ में DA बढ़ा, कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा, अब 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता

छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है. दीवाली से पहले सीएम विष्णदेव साय ने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है.

रायपुर:छत्तीसगढ़ कैबिनेट की आज महत्वपूर्ण बैठक है. जिसमें कई बड़े फैसले लिए जाने हैं. लेकिन इस बैठक से पहले ही सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ा तोहफा प्रदेश के कर्मचारियों को दिया है.

कैबिनेट बैठक से पहले सीएम साय की बड़ी घोषणा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के कर्मचारियों को दीपावली का उपहार दिया है. कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46% से बढ़कर 50% किए जाने की घोषणा की है. सीएम साय ने हेलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा में बताया कि दीवाली से पहले प्रदेश के कर्मचारियों का डीए बढ़ाया जा रहा है. इस समय उन्हें 46 प्रतिशत डीए मिल रहा है जिसे बढ़ाकर केंद्र की तर्ज पर 50 प्रतिशत किया जा रहा है.

4 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता: छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाया गया है. बढ़े हुए महंगाई भत्ता का लाभ प्रदेश के कर्मचारियों को 1 अक्टूबर से मिलेगा.

साय कैबिनेट की बैठक आज:विष्णुदेव साय कैबिनेट की आज महत्वपूर्ण बैठक है. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होनी है.

अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता: आज से 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता भी शुरू हो रही है. 20 अक्टूबर तक पांच दिवसीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में देशभर से करीब 3000 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. खेलकूद प्रतियोगिता के ओपनिंग में सूर्य कुमार यादव और क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर पहुंचेंगी.