न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर लगे बैन से परेशान हुए ग्राहक…आखिर क्यों RBI ने लगाए ये प्रतिबंध

Customers are upset due to the ban on New India Co-operative Bank… Why did RBI impose these restrictions

कांदिवली पश्चिम महावीर नगर स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध की खबर सामने आने के बाद शुक्रवार सुबह बैंक के बाहर लोगों को लंबी लाइन लग गई. लाइन में लगा हर एक शख्स बैंक में जमा अपने पैसों के लिए परेशान नजर आया. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को शहर स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर कई प्रतिबंध लगाए हैं. आरबीआई के प्रतिबंधों की खबर जैसे इस बैंक के ग्राहकों को लगी वो बिना देरी किए आज सुबह बैंक पहुंच गए. हर कोई बस अपने खाते में जमा पैसे निकालने की उम्मीद से बैंक के बाहर खड़ा है. आरबीआई के आदेश के अनुसार एक ग्राहक इस बैंक से केवल पांच लाख रुपये ही निकाल सकता है. इसके अलावा ग्राहकों को लॉकर में रखे सामान को निकालने की अनुमति भी दी गई है.

इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक की ग्राहक सीमा वाघमारे ने अपना दुख बताते हुए कहा कि “हमने कल ही पैसे जमा किए थे, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा. उन्हें हमें बताना चाहिए था कि ऐसा होने वाला है. वे कह रहे हैं कि हमें 3 महीने के भीतर हमारा पैसा मिल जाएगा. हमें ईएमआई चुकानी है, हमें नहीं पता कि हम यह सब कैसे करेंगे.”

बैंक पर लगे हैं कौन से प्रतिबंध?

बैंक अब नए लोन को जारी नहीं कर सकता है.बैंक पुराने लोन को रिन्यू भी नहीं कर सकता है. ग्राहक इस बैंक में नया फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) या कोई और डिपॉजिट स्कीम नहीं खोल पाएंगे. बैंक पर किसी तरह के निवेश पर भी प्रतिबंध लगा है. एक ग्राहक पांच लाख तक के ही पैसे अपने खाते से निकाल सकता है.लॉकर में रखा सामान भी ग्राहक निकाल सकता है.बैंक कर्मचारियों के वेतन, किराए और बिजली के बिल जैसी कुछ आवश्यक मदों के संबंध में व्यय कर सकता है.ये प्रतिबंध फिलहाल 6 महीने के लिए लागू है.