टेली रेडियोलॉजिस्ट के माध्यम से होगी रिपोर्ट की हो रही जांच
कोंडागांव,19 जुलाई। कलेक्टर कुणाल दुदावत की पहल पर अब कोंडागांव जिला अस्पताल में ही सीटी स्कैन जांच की सुविधा मिलने लगी है। अस्पताल में सीटी स्कैनिंग के उपरांत टेली रेडियोलॉजिस्ट के माध्यम से रिपोर्ट की जांच करवाई जा रही है, जिससे मरीजों को त्वरित उपचार का लाभ प्राप्त हो रहा है। जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के अभाव में जांच रिपोर्ट के लिए इंतजार करना पड़ता था, वहीं अब यह शीघ्र प्राप्त होने लगा हैऔर इलाज का कार्य भी शीघ्रता से किया जा रहा है। जिला अस्पताल में यह सुविधा मिलने से मरीजों को सीटी स्कैन के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा और कम दाम में ही यह सुविधा जिले में ही मिल रही है।
जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की शुल्क निजी अस्पतालों के मुकाबले भी बहुत ही कम रखी गई है, जिससे उनकी आर्थिक बचत भी हो रही है। वहीं शीघ्रता से जांच रिपोर्ट मिलने पर उपचार का कार्य भी शीघ्र होगा और बहुमूल्य जीवन को बचाया जा रहा है।
जिला अस्पताल में सिर के कंट्रास्ट एनहैंस्ड कंप्यूटेड टोमोग्राफी जांच की दर 1500 रुपए निर्धारित की गई है, जबकि निजी अस्पतालों में इसकी जांच दर 3500 रुपए है। इसी तरह सिर के नॉन कंट्रास्ट एनहैंस्ड कंप्यूटेड टोमोग्राफी जांच की दर जिला अस्पताल में 1000 हजार रुपए निर्धारित है, जबकि निजी अस्पतालों में इसकी दर 3000 रुपए है। जिला अस्पताल में हाई रिज़ॉल्यूशन कंप्यूटेड टोमोग्राफी की जांच हेतु 1300 रुपए निर्धारित की गई है, जो निजी अस्पतालों में 5000 हजार रुपए में होता है। सीने के कंट्रास्ट एनहैंस्ड कंप्यूटेड टोमोग्राफी की जांच की दर जिला अस्पताल में 1400 रुपए निर्धारित है, जो निजी अस्पतालों में 5500 रुपए में होता है। जिला अस्पताल में पेट के सादा जांच की कीमत 1300 रुपए के मुकाबले निजी अस्पतालों में 6000 हजार रूपए है। वहीं पेट के कंट्रास्ट एनहैंस्ड कंप्यूटेड टोमोग्राफी जांच की दर जिला अस्पताल में 2600 रुपए और निजी अस्पतालों में 6500 रुपए है। जिला अस्पताल में पेल्विक के कंट्रास्ट एनहैंस्ड कंप्यूटेड टोमोग्राफी की जांच दर 1400 रुपए और निजी अस्पतालों में 5000 रुपए निर्धारित है। ओरिल के कंट्रास्ट एनहैंस्ड कंप्यूटेड टोमोग्राफी जांच की दर जिला अस्पताल में 1000 रुपए निर्धारित है।