क्रिकेट का वार्षिक खेल कैलेंडर हुआ जारी,इन दिनों होगा जिले की टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ सीएससी द्वारा सत्र 2023–24 के लिए वार्षिक क्रिकेट कैलेंडर जारी कर दिया गया है जिसके तहत राज्य के विभिन्न जिलों में एक साथ चयन प्रक्रिया आयोजित की जायेगी।
इस कड़ी में कोरबा जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारी सचिव जीत सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य टिकट संघ के निर्देशानुसार अंडर 14 अंडर 16 अंडर-19 अंदर 23 सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
इस दौरान अंडर 14 के खिलाड़ियों का चयन 3 सितंबर, अंडर 16 के खिलाड़ियों का 09 सितंबर को एसईसीएल के सेंट्रल वर्कशॉप मैदान कोरबा में दोपहर 12:00 बजे से किया जाएगा जिनके चयनकर्ता अनिल प्रजापति को नियुक्त किया गया है।इसी तरह अंडर 19 के खिलाड़ी 10 सितंबर को एसईसीएल गेवरा के शक्ति नगर स्टेडियम में दोपहर 12:00 बजे से चयन प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे जहां मो वसीम मुख्य चयनकर्ता होंगे। अंडर 23 ,सीनियर डेज मैच,सीनियर वन डे मैच के लिए खिलाड़ियों का चयन 17 सितंबर,को दोपहर 12:00 बजे से लाल मैदान में किया जाएगा जहा अजय कुमार चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे।
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बी बी साहू ने बताया कि नए सीजन की शुरुआत के लिए सभी खिलाड़ियों का नवीन पंजीयन कराना आवश्यक है जिसके लिए अंतिम 6 वर्षो की अंकसूची,फार्म का 2 सेट,आधार कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र मैनुअल व (डिजिटल),निवास प्रमाण पत्र,दो फोटो व पंजीयन शुल्क जमा करना अनिवार्य है।