पुलिस की रोड रोलर हादसे में कोर्ट ने सुनायी सजा, आरोपी को 7 साल का कारावास

Court pronounced punishment in police road roller accident, accused sentenced to 7 years imprisonment

पेंड्रा 3 मई 2024। हादसे में पुलिसकर्मी की मौत मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाया है।  हादसा उस वक्त हुआ था, जब एक रोडरोलर ने जवान को कुचल दिया था। घटना में मौके पर पुलिस कर्मी की जान चली गयी थी।  इस घटना में आरोपी रोलर चालक को 7 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनायी गयी है।

मामला दो साल पुराना है। दरअसल गौरेला के पॉवर हाउस तिराहे में 29 जनवरी 2022 को पुलिस आरक्षक कोमल सिंह की जान गयी थी। दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस मामले में एडीजे गौेरेला किरण थवाईत ने फैसला सुनाया है। जानकारी के मुताबिक सड़क निर्माण ठेका कंपनी के रोड रोलर चालक ने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया था।