पार्षद नरेंद्र देवांगन मितानिन दिवस पर मितानिनों का किया सम्मान

Councilor Narendra Dewangan honored the Mitanins on Mitanin Day

दर्री मंगल भवन में आयोजित मितानीन सम्मान समारोह में दर्री क्षेत्र के मितानिनों को बुके और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कोरबा 24 नवंबर 2024/ संयुक्त रूप से आयोजित मितानिन सम्मान कार्यक्रम में क्षेत्र के मितानिनों का सम्मान मितानिन दिवस पर दर्री क्षेत्र के मंगल भवन में मितानिनों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद नरेंद्र देवांगन ने मितानिनों को उपहार देकर सम्मानित किया

  इस मौके पर उन्होंने कहा कि मितानिनों का कार्य क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है। सम्मानित कार्यक्रम में वार्ड वासी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे