मुड़ापार कोरबा में गरबा उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन, पुरस्कार का किया वितरण…

Councilor Narendra Dewangan attended the Garba festival program in Mudapar Korba and distributed prizes...

कोरबाः सार्वजनिक दशहरा व गरबा उत्सव समिति रामलीला मैदान मुड़ापार बाजार कोरबा में आयोजित गरबा उत्सव में पार्षद नरेन्द्र देवांगन सम्मिलित हुए। साथ ही – समिति के सदस्यों के साथ पुरस्कार का वितरण किया गया।

इस अवसर पर पार्षद देवांगन ने कहा की नवरात्र शक्ति का पर्व है, जिसमें देवी के नवरूपों की आराधना होती है। उन्होंने बच्चों को विपत्तियों में साहस और स्नेह में ममता का संदेश देते हुए

प्रेरित किया। साथ ही नैतिक, व्यवहारिक और मानवीय गुणों के विकास पर जोर देने का आग्रह किया। इस अवसर पर समिति के अधयक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत, सचिव नवीन कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष विशाल चौहान, उपाध्यक्ष दिलीप श्रीवास, हेमंत चौहान, सह सचिव विवेक यादव, सदस्य लक्ष्मी साहू, दरस चौहान, सत्येंद्र चौहान, घनश्याम साहू, सुरजीत खत्री, संतोष गुप्ता, शंकर राव, नरेन्द्र, गौतम सहित अन्य उपस्थित