रामदास के यहाँ दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर,मृतक के स्वजनों से मिलकर दिया सांत्वना

Councilor Narendra Devangan, who attended the Dashahara program at Ramdas's place, paid tribute to the departed soul and met the relatives of the deceased and consoled them.

कोरबा/रामदास के यहाँ दशगात्र कार्यक्रम में सम्मिलित हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर,मृतक के स्वजनों से मिलकर दिया सांत्वना विगत दिनों कोरबा में एक मां बच्चों को लेकर नहर पर नहाने गई थी.

इस बीच उसके दोनों बच्चे नगर में डूबने लगे. उन्हें डूबता देख मां ने भी नहर में छलागं लगा दी.महंत परिवार में दो बच्चों सहित एक मात्र शक्ति का नहर में डूबना एक दुःखद  घटना थी,शोकाकुल परिवार को इस दुःखद घड़ी में नरेंद्र देवांगन सांत्वना दी और ढांढस बंधाया. उन्होंने दिवंगत पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *