सातगढ़ कंवर समाज के सम्मान समारोह में शामिल हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन…

Councilor Narendra Devangan attended the felicitation ceremony of Satgarh Kanwar Samaj…

सातगढ़ कंवर समाज द्वारा आयोजित महासभा और सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन सम्मिलित हुए। इस अवसर पर समाज के प्रमुख जनों ने पार्षद नरेंद्र देवांगन का शाल श्रीफल से सम्मानित किया। इस अवसर पर पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहा कि आज सातगढ़ कंवर समाज की एकजुटता मिशाल है, समाज के सभी सामान्य जनों द्वारा आने वाली पीढ़ी के लिए जिस तरह से कार्य किए जा रहे हैं, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है। पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहा कि समाज अपनी संस्कृति को सहेजने लिए संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं।इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष नदलाल सिंह कंवर, सचिव हिंदलाज सिंह, कोषाध्यक्ष प्रहलाद सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष बुधवार सिंह, सभापति लाल सिंह, सलाहकार अमृत सिंह, संरक्षक नारायण सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।

वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन