पानी की समस्या को लेकर पार्षद कविता नारायण सिंह ने निगम आयुक्त के नाम सौंपा ज्ञापन

Councilor Kavita Narayan Singh submitted a memorandum to the Corporation Commissioner regarding the water problem

बढ़ती गर्मी के साथ-साथ जैलगांव चौक बसस्टैंड में,पानी की समस्या से परेशानी बढ़ा रखी है।

कोरबा/दर्री जैलगांव चौक में पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए नगर निगम पार्षद वार्ड क्रमांक 50 श्रीमती कविता नारायण सिंह  ने निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा है

ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड क्रमांक 50 जैलगांव चौक नगर निगम कॉम्पलेक्स बस स्टैंड के पास हैंडपंप लगा हुआ था जो रोड चौडी कारण व ऊंचाई हो जाने के कारण हैंडपंप को निकालकर नगर निगम कर्मचारी द्वारा निगम में जमा कर दिया गया था अब वहां हैंडपम्प नही लग पा रहा है क्योंकि हैंडपंप  5 फिट जमीन के नीचे हो गया है अतः महोदया से निवेदन है कि हैंडपंप की जगह मोटर लगाया जाय। जिस से आम लोगो को एवं दुकानदारो को पीने का पानी मिल सके। वार्ड पार्षद ने ज्ञापन में आयुक्त से निवेदन की है कि महोदया से निवेदन है कि गर्मी को देखते हुए यह कार्य शीघ्र करने की कृपा करे,