कोरबा/सर्वमंगलानगर शांतिपारा में बलदाऊ पटेल के यहाँ आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में पार्षद नरेंद्र देवांगन श्रीमद्भागवत कथा में सम्मिलित हुए,इस अवसर पर नरेंद्र देवांगन द्वारा मंच पर पहुंचकर श्रीमद्भागवत पुराण की पूजन की एवं कथावाचक को शाल श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया।
उन्हाेंने लाेगाें से कहा कि सर्वमंगलानगर शांतिपारा के लोगों का सौभाग्य है कि यहां भगवत कृपा प्राप्त हो रही है। धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से जनमानस में आपसी भाईचारे की भावना के साथ आपसी सहयोग की भावना का विकास होता है।
श्रीमद् भागवत कथा में सुनने वाले श्रद्धालुओं की अपार भीड़ थी