कोरबा 10 अगस्त 2023 भाजपा नेता पूर्व मंत्री जो अपने बयानों से रहते है चर्चा में, कभी पत्र लिखना तो कभी उस पत्र का विरोध करना, ननकी राम अपने बयान बाजी के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं पत्रकार के डीएमएफ के शिकायत को लेकर पूछे जाने के सवाल पर ननकी राम ने बयान दिया कि कांग्रेस नेता सुरेंद्र जयसवाल कहते है ये बढ़ती उम्र का असर है उनकी हालत एक बच्चे जैसी हो गई है वो किसी के बहकावे में आकर कुछ भी बयान जारी कर देते है। उनका कहना है कि ननकी राम राजनीति में वयोवृद्ध हो चुके है,कवर का बेतूका और गैर जिम्मेदाराना बयान बढ़ती उम्र का साईड ईफेक्ट है।
डीएमएफ में हुए भ्रष्टाचार के मामले में एक ओर जहां ईडी आए दिन छत्तीसगढ़ के ज़िलो में छापेमार कार्यवाही कर रही वही सियासत तेज हो गई है भाजपा नेता पूर्व गृहमंत्री व विधायक ननकीराम कंवर ने डीएमएफ में हुए भ्रष्टाचार के शिकायत के मामले में पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उनके लिखे पत्रों से प्रभावित होकर ईडी से जिले के विघिन्न स्थानों पर कार्यवाही करवा रहे है इसी बात को लेकर कांग्रेस चुटकी ले रही है
कांग्रेस नेता,आरिफ़ ख़ान ने कहा ननकी राम कंवर जब गृह मंत्री थे तब उन्होंने पद का दुरुपयोग कर कई गैरकानूनी कार्य करवाए,इसके अलावा उन दिनों छत्तीसगढ़ का चर्चित किडनी कांड,शासकीय कर्मचारियों के तबादले की सूची हस्कक्षेप,सहित वर्तमान में एनएच का मुआवजा लेकर भी विलंब से राईस मिल खाली करना जैसे मुद्दे शामिल है।