कोरबा में कॉपर वायर चोरी: दीपका पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Copper wire theft in Korba: Dipka police arrested 2 accused

कोरबा,22 दिसंबर 2024। जिले के थाना दीपका में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एनटीपीसी कंट्रोल रूम सीकरी से 150 मीटर कॉपर वायर चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी के कॉपर वायर और नगदी रकम को बरामद कर जप्त किया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम संजय चौहान और राकेश चौहान हैं, जो कि थाना पाली के जमनीमुड़ा के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 20 दिसंबर 2024 की रात्रि को एनटीपीसी कंट्रोल रूम सीकरी लोडिंग पॉइंट से कॉपर वायर चोरी किया था।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 432/24 धारा (4), 305(a), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।