तस्करों की धरपकड़, भारी मात्रा में गांजा जब्त…

Contrabandistas arrestados, gran cantidad de ganja incautada…

धमतरी,18जुलाई 2025। जिले में एसपी के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के अंतर्गत पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है,कुरूद पुलिस ने भी गांजा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही को अंजाम दिया है। कुरूद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोंगरा रोड पर दो व्यक्ति थैलों में मादक पदार्थ गांजा लेकर अवैध रूप से ले जा रहे हैं।

उक्त सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम तत्काल रवाना होकर मौके पर पहुंची। मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा और गवाहों के समक्ष पूछताछ व तलाशी के दौरान दोनों के पास से कुल 7.35 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 186/25, धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। एसपी के निर्देश पर धमतरी जिले में नशे के अवैध व्यापार के विरुद्ध सख्त एवं निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

गिरफ्तार आरोपी

 उमेश कुमार यादव पिता – शिव कुमार यादव उम्र – 27 वर्ष पता – भाठापारा बस स्टैंड, वार्ड क्र. 02, ग्राम छाती, थाना कुरूद, जिला धमतरी

 तुला राम कंवर पिता- स्व. राधेश्याम कंवर उम्र -52 वर्ष पता- कंवरपारा, वार्ड क्र. 16, ग्राम छाती, थाना कुरूद, जिला धमतरी