छत्तीसगढ़ में भी लगातार कार्रवाई हो रही है’, राहुल के पोस्ट पर CM विष्णु देव साय का बड़ा बयान…

Continuous action is being taken in Chhattisgarh as well', CM Vishnu Dev Sai's big statement on Rahul's post...

रायपुर, 02 अगस्त । राहुल गांधी ने ED छापे पर X में पोस्ट किया, जिसको लेकर सियासत गरमा गई है। वहीं छत्तीसगढ़ की सीएम विष्णुदेव साय का भी इस मामले पर बड़ा बयान सामने आया है।

सीएम साय ने कहा कि जो अपराधी है उस पर कार्रवाई होकर रहेगी। ED और अन्य एजेंसियां भी कार्रवाई करेंगी। छत्तीसगढ़ में भी लगातार कार्रवाई हो रही है। किसी भी दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बयान पर CM विष्णु देव साय ने कहा कांग्रेस ने राममंदिर का निमंत्रण अस्वीकार किया था। कांग्रेस निमंत्रण अस्वीकार कर बड़ा पाप किया है। किसी कार्यक्रम में जाएं या नहीं जाए लेकिन निमंत्रण नहीं स्वीकारते। वही राहुल गांधी के ED छापे पोस्ट पर CM विष्णु देव साय ने कहा जो अपराधी है उस पर कार्रवाई होकर रहेगी ED और अन्य एजेंसियां भी कार्रवाई करेंगी छत्तीसगढ़ में भी लगातार कार्रवाई हो रही हैकिसी भी दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।