सड़क हादसे में कांस्टेबल की मृत्यु, सड़क पर स्टापर लगाने के दौरान अज्ञात वाहन ठोकर मारकर हुआ फरार…

Constable died in a road accident, while putting a stopper on the road, an unknown vehicle hit him and ran away…

राजनांदगांव 09 फरवरी 2024 राजनांदगांव में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि यहां देर रात अज्ञात मालवाहक वाहन आरक्षक को रौंदकर फरार हो गया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक घटना बागनदी थाना इलाके के नेशनल हाईवे 53 का बताया जा रहा है, जहां बीते रात आरक्षक शिवचरण नेताम सड़क पर स्टापर लगा रहा था, उसी दौरान अज्ञात वाहन आरक्षक को ठोकर मारकर फरार हो गया जिससे आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। इधर मामले में पुलिस जांच शुरू कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।