जांजगीर-चांपा ,24अक्टूबर 2025। पामगढ़ क्षेत्र में अधूरे विकास कार्यों को लेकर आज कांग्रेस ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोंगा-कोहरौद से लाहौद रोड, शिवरीनारायण-खैरताल मार्ग के नवीनीकरण और ढाबाडीह-कोशिर के बीच लीलागर नदी पर पुल निर्माण की मांग उठाई।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इलाके की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं और लीलागर नदी पर पुल नहीं बनने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस का कहना है कि बार-बार मांग के बावजूद प्रशासन और सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
घेराव में पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंस, अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह और जांजगीर विधायक व्यास कश्यप मौजूद रहे।
नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सड़क और पुल निर्माण शुरू नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
हालांकि, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कांग्रेस प्रतिनिधियों से चर्चा कर आश्वासन दिया कि जल्द ही कार्यवाही शुरू की जाएगी।
अधिकारियों के आश्वासन के बाद कांग्रेसियों ने अपना घेराव कार्यक्रम समाप्त किया।







