कांग्रेस हाईकमान ने टिकट वितरण को लेकर बनायी रणनीति, सोशल मीडिया से दूर रहने नेताओं को मिली नसीहत, पीसीसी चीफ ने महापौर के लिए बताये ये क्राईटेरिया….!

Congress high command made strategy for ticket distribution, leaders were advised to stay away from social media, PCC chief told these criteria for mayor….!

रायपुर 14 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है। ऐसे में बीजेपी के साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस नगरी निकाय चुनाव को लेकर एक्शन मोड पर दिखाई दे रही है। इसे लेकर सोमवार रात पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में बैठक की गई। इस बैठक में तय किया गया कि आने वाले तीन दिनों में प्रदेशभर से पार्षदों के संभावित नाम तय कर लिए जाएंगे। इसके साथ ही एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने की बात कहते हुए पारदर्शिता के साथ टिकट वितरण पर जो दिया गया।

पीसीसी चीफ ने टिकट के दावेदार और अन्य नेताओं को सोशल मीडिया से दूर रहने की भी सलाह दी है। ताकि टिकट कटने के बाद अभ्यर्थी इससे बच सके। सोमवार को राजीव भवन में हुए बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से बात की। उन्होने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी को महापौर पद के लिए चुनाव लड़ने वाले अपना आवेदन करेंगे। इसके बाद आवेदन शॉर्ट लिस्ट होने के बाद नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे जाएंगे। इसके बाद वहां से प्रत्याशियों के नाम तय कर अंतिम मुहर लगायी जायेगी। 25 जनवरी के पहले कांग्रेस महापौर पद के प्रत्याशियों को फाइनल कर देगी।