कोरबा lभाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य तथा कोरबा लोकसभा के प्रत्याशी डॉक्टर सरोज पांडे ने कोरबा सांसद को याद दिलाया कि बघेल सरकार ने कोरबा को भ्रष्टाचार ,कमीशन खोरी व लूट का बसेरा बनाया गया जिससे गरीबों के सड़क, पानी, विद्यालय जैसे मूलभूत सुविधाए से जनता को वंचित रखा गया की अरबों राशि भ्रष्टाचार के भेट चढ़ गई ऐसा कोरबा में छापामारी के दौरान जांच एजेंसी ने खुलासा किया है जबकि कोरबा सांसद भूपेश सरकार की भ्रष्टाचार नीतियों का जमकर समर्थन किया तथा कोरबा को लूट का बसेरा बनाने में उनका भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग रहा है क्योंकि संसद ने भ्रष्टाचार पर मुक दर्शक बनी रही इसलिए कोरबा लोकसभा की जनता इस बार कांग्रेस सांसद को सबक सिखाएगी।
डॉ सरोज पांडे द्वारा सघन बस्तियों में जनसंपर्क के दौरान लगातार भूपेश सरकार के कार्यकाल में कोरबा की उपेक्षा की शिकायत मिल रही है मूलभूत समस्याओं के निराकरण तथा केंद्र द्वारा गरीबों के हित में जारी योजनाओं को भूपेश सरकार व कोरबा के कांग्रेस सांसद ने रोककर गरीबों के साथ अन्याय किया है।
पिछले 20 वर्षों में सांसद दंपति ने कोरबा को अरबों राजस्व प्राप्ति के बावजूद पिछड़े जिलों की पंक्ति में खड़ा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है इसलिए कोरबा लोकसभा की जनता मोदी की गारंटी से प्रभावित होकर कांग्रेस को सबक सिखाएगीl
कांग्रेस ने कोरबा को बनाया लूट का बसेरा-सरोज पांडे
Congress has made Korba a place of loot- Saroj Pandey