बेहरचुआं में सरकारी जमीन में कब्जा कर खेती करने वालों की उपज पर हुई जब्ती की कार्यवाही

Confiscation action was taken on the produce of those who had occupied government land and were cultivating it in Behrachuaan

प्रशासन द्वारा उपार्जन केंद्रों  में अवैध धान के आवक पर नियंत्रण हेतु की जा रही निरंतर कार्यवाही

कोरबा 26 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में जिले के धान उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर रोक लगाने  प्रशासन द्वारा गम्भीरता से कार्य किया का रहा है। जिला प्रशासन द्वारा समितियों में विक्रय हेतु आने वाले धान की मॉनिटरिंग की जा रही है। सरकारी जमीन में अतिक्रमण कर खेती करने वालों के विरुद्ध निरंतर जब्ती की कार्यवाही की जा रही है।


इसी कड़ी में करतला तहसील के ग्राम   बेहरचुआं में स्थित भूमि खसरा नंबर 1392/16 रकबा 4.573 हेक्टेयर में से 2.835 हेक्टेयर लगभग 7 एकड़ शासकीय भूमि में कब्जा कर फसल लेने वाले अतिक्रमणकारी उम्मेद सिंह एवं खूंटाकूड़ा निवासी उमर सिंह द्वारा शासकीय भूमि में ली गई फसल में से 135 बोरी धान व खेत में कटाई की गई फसल को राजस्व विभाग द्वारा जब्त किया गया। जिससे इस रकबे में लगे धान का समिति में पंजीकृत किसान के खाते से विक्रय ना हो पाए एवं पंजीकृत किसान अपने वास्तविक उपज को केंद्र में