बिजली कंपनी में कर्मचारियों के संगठन जनता यूनियन का प्रांतीय सम्मेलन 15 दिसंबर को
कोरबा/छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कर्मचारियों के सक्रिय संगठन जनता यूनियन का क्षेत्रीय सम्मेलन प्रांतीय कार्यसमिति बैठक, एवं जनता यूनियन सामुदायिक भवन का लोकार्पण।रविवार 15 दिसंबर 2024 स्थान – श्रम कल्याण जूनियर क्लब, दर्री (कोरबा पश्चिम) सुबह 11 बजे से,लखनलाल देवांगन मंत्री (वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्रालय) छ.ग. शासन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जा रहा है,
जनता यूनियन वितरण शाखा अध्यक्ष सम्मेलाल श्रीवास ने बताया सम्मेलन में कर्मचारियों की लंबित मांगों और कई मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी