भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा की प्रबंध समिति की बैठक संपन्न

Concluyó la reunión del comité de gestión de la Sucursal Distrital de la Cruz Roja de la India

कोरबा 25 जुलाई 2025/भारतीय रेडक्रास सोसायटी की प्रबंध समिति की बैठक का अयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा के सभा कक्ष में किया गया। इस बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों द्वारा  रेडक्रास सोसायटी के आय-व्यय पर चर्चा किया साथ ही रेडक्रास दवाई दुकान का मासिक अंशदान, दुकान का अनुबंध, दवाईयों पर डिस्काउंट, प्रतिवर्ष अंशदान में वृद्धि, दवा दुकान के खुलने के समय, बैंक गारंटी तथा विभाग से एनओसी लेने , बिजली बिल संचालक को भुगतान करने संबंधी विषय पर चर्चा किया गया।  इस बैठक में समिती के सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदाय हेतु सर्व सम्मति से प्रारूप मान्य किया गया । अंत में रेडक्रास सोसायटी के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, रक्तदान शिविर , रेडक्रास भवन निर्माण, समस्त रेडक्रास सोसायटी के सदस्यों का सम्मेलन बुलाने, सभी स्कूल, कॉलेज के सदस्यों को मिटिंग में बुलाये जाने तथा जनवरी से अब तक का प्राप्त राशि का 30 प्रतिशत राज्य शाखा को भेजने का निर्णय लिया गया।