कोरबा/नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर माननीय श्री राजकिशोर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य, पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल जी की अति विशिष्ट आतिथ्य एवं वार्ड के पार्षद श्री अरुण वर्मा वार्ड 53 के पार्षद श्रीमती ममता साहू एवं एल्डरमैन श्री मनीराम साहू के विशिष्ट आतिथ्य तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी कटघोरा श्री आई पी कश्यप जी के अध्यक्षता में दिनांक 14.07.2023 को विकासखण्ड कटघोरा के संकुल केन्द्र दर्री में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवं सरस्वती साइकिल योजनांतर्गत निशुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
मुख्य अतिथि की आसंदी से महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने छत्तीसगढ़ शासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सभी बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीईओ सर द्वारा वर्तमान में शासकीय स्कूलों की बढ़ती हुई महत्ता एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए नव प्रवेशित बच्चों एवं उनके माता-पिता को षिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए मानव जीवन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया गया। एसएमडीसी सदस्य एवं मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष अग्रवाल द्वारा हाई स्कूल दर्री परिसर में बाउंड्रीवाल, भव्य प्रवेशद्वार, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं संकुल के अधीनस्थ संस्था प्राथमिक शाला तुलसी नगर में बाउंड्रीवाल निर्माण की मांग प्रमुखता से महापौर जी से किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री श्रीमती कुसुम त्रिवेदी, एसएमडीसी सदस्य श्री बैजनाथ माहेश्वरी, श्री मनीष अग्रवाल, श्री चंद्रकांत यादव, डॉक्टर आर सी पांडेय, श्री तुलसी ठाकुर, श्री रमेश नवरंग, श्री लक्ष्मी वैष्णव, श्री तिवारी जी एवं अभिभावकों तथा सुमेधा के संकुल प्राचार्य श्रीमती गीता साहू, अयोध्यापुरी के संकुल प्राचार्य श्रीमती आनंद, मंडल संयोजक श्री अजय श्रीवास्तव सहित गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में संकुल केन्द्र दर्री के नोडल प्राचार्य श्रीमती मीना साहू द्वारा प्रतिवेदन वाचन करते हुए
शाला प्रवेश उत्सव की महत्ता को रेखांकित किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर राज्य गीत के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सभी अतिथियों का संपूर्ण संकुल शाला परिवार की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया तथा नवप्रवेशित कक्षा 1 एवं 6 के छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर, मिष्ठान्न खिलाकर निशुल्क पाठ्यपुस्तक, शाला गणवेश एवं अभ्यासपुस्तिका वितरित किया गया तथा कक्षा नवमी के नव प्रवेशित बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजनांतर्गत निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया जिसे पाकर सभी बच्चों में हर्ष का संचार देखते ही बन रहा था।
कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता श्री गेंदलाल भास्कर द्वारा किया गया तथा सीएससी श्यामलाल राठौर द्वारा संकुल परिवार की ओर से आभार ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री के पी कुलमित्र, श्रीमती अन्नपूर्णा पांडेय, कु.अनुराधा शुक्ला, श्री शिव कुमार सिदार, श्रीमती हेमलता करियारे, श्रीमती ज्ञानेश्वरी राठौर, श्रीमती यमुना पाटले, श्रीमती उमा साहू, श्रीमती मीना धाबू, श्रीमती अनीता तंवर, श्री जय कुमार राठौर, श्री अरविंद पाटले, श्री विनय राय, श्री ललित कुमार पटेल, श्री जोहन चैहान, श्री ललित पटेल, श्रीमती याचना महन्त, करुणा फैड्रिक, श्रीमती आहुति भास्कर, श्री महेंद्र निषाद तथा श्री अभिमान सिंह पैकरा सहित संकुल के समस्त शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।