दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव मनाने समिति गठित, भव्य रूप देने समिति तैयारी में जुटी

Committee formed to celebrate Durga Puja and Dussehra festival, committee busy in preparations to give it a grand look

कोरबा/कोरबा जिले के पुरानी बस्ती में विगत 43 वर्षों से सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव मनाया जा रहा हैँ। यहां की दशहरा आसपास में नहीं पूरे प्रदेश में ख्याति प्राप्त है।  प्रतिदिन यहां डांडिया व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाती है । अंतिम दिवस रात्रि 9:00 बजे से भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया जाता हैं। इस वर्ष 44वाँ वर्ष है । जिसे और भी भव्य रूप से मनाने विगत दिनों मां दुर्गा सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश पोद्दार एवं सचिव जगदीश थवाईत के मार्गदर्शन में बैठक कर समिति का गठन किया गया। जिसमें बादल सिंह राजपूत अध्यक्ष एवं जितेन्द्र सिंह राजपूत को सचिव बनाया गया हैं। शेष कार्यकारिणी में ● उपाध्यक्ष के तौर पर कमलेश यादव, रामू सोनी,अमरनाथ साहू, कमल सिंह ● सहसचिव- श्रीकांत पोद्दार, नवरत्न दास, अजीत शर्मा, ● कोषाध्यक्ष – आलोक सिंह राजपूत● सह कोषाध्यक्ष विजय सोनी, ● पूजा प्रभारी – बाबूलाल चौहान,बंटी दीवन,प्रभात मिश्रा,सुयश सिंह,आयुष शर्मा,पुखराज सिंह,राजा सोनी● रावण प्रभारी- निर्मल दीवान,राकेश मानिकपुरी,अनुज दीवान,बाबा महंत,राहुल सोनी,आकाश शर्मा, अजय यादव,विक्की सिंह ● प्रसाद व्यवस्था प्रभारी- अनुराग शर्मा,सुमित मराठा,राहुल,सुनील साहू,आदित्य, शुभम सोनी, ● साउंड प्रभारी -बिट्टू यादव,निशू यादव,मुन्ना राय,विशाल ठाकुर ● लाइट प्रभारी- माखन सिंह राजपूत, मनमीत सिंह, रिंकू साहू,आलोक सोनी,सन्नी सिंह,दुर्गेश यादव,दीपक यादव ● आतिशबाजी प्रभारी – चमन पटेल,सूरज साहू,गजेंद्र चौहान,जय मेहता,प्रखर शर्मा,कृष साहू, ऋषि साहू, गौतम तंवर,रोशन सिंह ● विसर्जन कार्यक्रम प्रभारी- दिवाकर सिंह,शुभम गुप्ता,वीर सिंह (छोटू),रामचरण साहू,किशन राठौर,राहुल राठौर,दुकाला यादव,विजय देवांगन,तारकेश साहू ● डांडिया प्रभारी – हेमलता मेहता,स्वेता शर्मा,पूजा शर्मा,ममता यादव,शशि रजक,लच्छा चंद्रा,हीराबाई साहू, रानी ठाकुर,विजेता सिंह,ममता सिंह,ज्योति वैष्णव,दीप्ती पाण्डेय,दीपाली पाण्डेय,सोनिका सिंह,संतोषी,सरिता देवांगन एवं महिला मण्डल को जिम्मेदारी सौंपी गई। यह सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा समारोह पूर्ण रूप से दानदाताओं के सहयोग से ही आयोजित होती हैं। इस वर्ष भी समिति द्वारा दान दाताओं से सहयोग लिया जा रहा । जिसमें दानदाता खुले मन से आयोजन की प्रशंसा करते हुए सहयोग करते हैं, बता दे कि यह आयोजन कोरबा के हृदय स्थल पुरानी बस्ती ,रानी गेट दुर्गा मंदिर एवं दशहरा मैदान में संपन्न होती है।