कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Collector took stock of the arrangements in Kasturba Gandhi Girls Residential School

शैक्षिक संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए न्यूज पेपर डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर का निरीक्षण निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विद्यालय में बालिकाओं की उपस्थिति, भोजन व्यवस्था, आवासीय व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं नियमित रूप से सुनिश्चित रखे जाने के निर्देश दिए।  उन्होंने विद्यालय में कक्षाओं का अवलोकन करते हुए बालिकाओं से बातचीत कर उनकी रूचियों, जरूरतों, शिक्षा व्यवस्था एवं आवासीय सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा भविष्य में आगे बढ़ने हेतु उनका मार्गदर्शन किया।  कलेक्टर अजीत वसंत ने 10वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं से बोर्ड परीक्षा की तैयारी के संबंध में चर्चा करते हुए उन्हें अच्छे से पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने अधीक्षिका को कमजोर छात्राओ के लिए सम्बन्धित विषय की अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने के लिए कहा। ताकि बोर्ड परीक्षा की उनकी तैयारी समय रहते पूर्ण हो सके।  
इस दौरान कलेक्टर ने अजीत वसंत ने हाई/हायर सेकेंडरी स्कूल, हॉस्टल, आवासीय विद्यालयों सहित सभी शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए न्यूज पेपर डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिससे वे अपने करियर चुनाव के प्रति सजग हो एवं समसामयिक घटनाओं से जागरूक रहे। साथ ही सभी शैक्षणिक संस्थाओं में बच्चों के कैरियर मार्गदर्शन हेतु गतिविधियां आयोजित करने के लिए कहा। चर्चा के दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा खेल मैदान उपलब्ध कराने की मांग रखी। इस पर उन्होंने एसडीएम पोड़ी-उपरोड़ा को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।