कलेक्टर-एसपी-डीएफओ ने लेमरू में किया थाने एवं वन मण्डल के रेंज ऑफिस का निरीक्षण

Collector-SP-DFO inspected the police station and the range office of the forest division in Lemru

थाने में संधारित पंजियों का किया निरीक्षण और आवश्यक व्यवस्था की ली जानकारी

रेंजर को जंगल की अवैध कटाई और अवैध उत्खनन रोकने के दिए निर्देश

ग्राम पंचायत नकिया में विद्युतीकरण हेतु स्थल का किया अवलोकन

कोरबा 25 सितंबर 2024/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी और कोरबा वनमण्डलाधिकारी श्री अरविंद पीएम ने आज सुदुरवर्ती ग्राम लेमरू तथा नकिया क्षेत्र का भ्रमण कर लेमरू थाना, लेमरू रेंज ऑफिस वन विभाग का अवलोकन किया। लेमरू थाना के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और एसपी ने थाने में संधारित पंजियों का निरीक्षण किया और थाना प्रभारी से थाने में आवश्यक व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने थाने में सुरक्षा सहित थाना आने वाले फरियादियों हेतु आवश्यक व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर, एसपी एवं डीएफओ द्वारा कोरबा वनमण्डल के अंतर्गत लेमरू रेंज ऑफिस का अवलोकन किया गया एवं रेंजर से जंगल में अवैध कटाई एवं अवैध उत्खनन के संबंध में जानकारी ली। रेंजर को निर्देशित किया गया कि इस क्षेत्र में वनों की देखरेख हेतु वन विभाग का अमला सक्रिय रहे। क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध उत्खनन न हो, इसके लिए संबंधित क्षेत्र में निरीक्षण करते रहें। कलेक्टर, एसपी ने दूरस्थ ग्राम पंचायत नकिया एवं आश्रित ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस क्षेत्र को विद्युतीकृत करने के लिए पूर्व में आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। आज ग्राम नकिया के भ्रमण के दौरान स्थल का निरीक्षण कर कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग को प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।