कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट में फहराया तिरंगा

Collector Shri Ajit Vasant hoisted the tricolor at the Collectorate on the occasion of Republic Day

कोरबा 26 जनवरी 2025/कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट में राष्ट्रध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने एकता में अनेकता के प्रतीक गुब्बारे भी छोड़े। उन्होंने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी व अपने शासकीय उत्तरदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए राष्ट्र की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया। श्री वसंत ने देश के संविधान में उल्लेखित नियमों और प्रावधानों को आधार मानकर राज्य में बने नियमों तथा कानूनों से ही शासकीय कार्यों के निष्पादन पर जोर दिया और जन कल्याण की भावना को बनाये रखने की अपील की। उन्होंने जिले में टीम भावना से कार्य करते हुए विकास के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए सभी लोगों तक शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन की बात कही।      ध्वजारोहण के पश्चात् कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों ने भी गणतंत्र दिवस की शुभकामना संदेश सबके साथ साझा किये। इस दौरान निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार बंजारे सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
कलेक्टर निवास में भी फहराया गया राष्ट्रध्वज- कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर निवास में भी राष्ट्रध्वज फहराया और उपस्थित कर्मचारियों को गणणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।