जांजगीर : कलेक्टर ने इव्हीएम व व्हीव्हीपेट मशीनों के एफएलसी कार्य की तैयारी का निरीक्षण किया

Collector inspected the preparation of FLC work of EVM and Whippet machines

जांजगीर चांपा 4 फरवरी 2024 / भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत जिला स्तर पर ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 5 फरवरी से 14 फरवरी तक किया जाना है।

जिसके तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने आज शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में इव्हीएम व व्हीव्हीपेट मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) कार्य की तैयारी का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए । एफएलसी कार्य ईसीआई हैदराबाद के 12 इंजीनियर द्वारा किया जाएगा।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।