कलेक्टर आकाश छिकारा जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चो से जाना उनका हाल, डॉक्टरो को दिए बेहतर ईलाज करने के निर्देश

Collector Akash Chikhara reached the district hospital and enquired about the condition of the children and instructed the doctors to provide better treatment

जांजगीर-चांपा 13 अगस्त 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पुटपुरा के शासकीय मिडिल स्कूल में प्लास्टर गिरने से हुए घायल बच्चों से उनका हाल जाना और उन्होंने अस्पताल प्रशासन को भी निर्देश दिया कि बच्चों के इलाज में किसी प्रकार की कोई कमी न हो इसका ध्यान रखने कहा।

उन्होंने बच्चों के माता-पिता से भी चर्चा करते हुए उनके ईलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। उन्होंने घायल बच्चों से चर्चा करते हुए उनका हौसला बढ़ाया और संबंधित स्कूल में प्लास्टर गिरने के संबंध में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बीइओ नवागढ़ ने बताया कि बच्चों को उपचार के बाद सामान्य स्थिति में अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है।