कोरबा दर्री /कॉन्ट्रेक्टर एवं सप्लायर एसोशिएशन,कोरबा के द्वारा दर्री तहसील कार्यालय में गुरुवार को गर्मी को देखते हुए वाटर फ्रीजर लगाय गया जिससे अब यहां पहुंचने वाले लोगों को गर्मी के इस मौसम में ठंडा पानी मिलने से राहत मिल पाएगी गौरतलब हो कि तहसील कार्यालय में प्रतिदिन दर्जनों नागरिक और ग्रामीण जन अपनी समस्या के समाधान के लिये आते है। इन दिनो तापमान के अधिक होने से ठंडे पानी से उन्हें राहत मिलेगी
तहसीलदार सुरीत मौर्य, ने वाटर मशीन की फीता काट कर शुभारंभ की उन्होंने बताया कि कॉन्ट्रेक्टर एसोशिएशन,कोरबा की ओर से ठंडे पानी की मशीन लगाई गई है। इस मशीन को लगने से यहां पहुंचने वाले लोगों को गर्मी की इस मौसम में ठंडा पानी मिलने से राहत मिलेगी ।
एसोसिएशन संरक्षक सर्वजीत सिंह ने कहा कि नवनिर्मित दर्री तहसील कार्यालय मैं पीने की पानी की समस्या को देखते हुए तहसीलदार से चर्चा करते हुए कांट्रेक्शन एसोसिएशन के द्वारा 80 लीटर का वाटर मशीन लगा कर पीने की पानी की व्यवस्था की गई
कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह पदाधिकारी राजेंद्र तिवारी,धनंजय सिंह,अनिल राय,मनंजय, हरेराम, सोमन नायर, जे पी सिंह,पुजारी जी, डागा जी,संजय सिंह,दिनेश साहु,रंजीत सिंह,के अलावा बड़ी संख्या में कांट्रेक्टर व सप्लायर बंधु उपस्थित रहे।