कोयला कारोबारी की संदिग्ध मौत, परिवार ने चार लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप

Coal trader dies under suspicious circumstances, family accuses four people of assault

कोरबा,15 मार्च 2025/कोरबा जिले में एक कोयला कारोबारी की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक अनिल यादव के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी मौत मारपीट के कारण हुई है। परिवार का कहना है कि अनिल यादव के साथ चार लोगों ने मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि अनिल यादव को राजगामार में बेहोशी की हालत में पाया गया था। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि अनिल यादव कोयला कारोबार से जुड़े थे और वह मनेंद्रगढ़ के निवासी थे। उनका परिवार मनेंद्रगढ़ के अलावा बिलासपुर और कोरबा में भी निवास करता है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।