रायपुर,30 मार्च । छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज कोंडागांव और कांकेर जिलों के दौरे पर रहेंगे। जहां वे आज रायपुर के ग्राम कांदुल में विजय बूथ अभियान में शामिल होंगे। फिर कोंडागांव और कांकेर जिलों में जनसभा को करंगे संभोदित। रात को भाजपा प्रदेश कार्यलय रायपुर में मीटिंग में शामिल होंगे।
CM विष्णुदेव साय आज करेंगे कोंडागांव और कांकेर जिलों का दौरा, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
CM Vishnudev Sai will visit Kondagaon and Kanker districts today, will participate in these programs