CM साय बोले.., 1 जुलाई को ट्रांसफर करेंगे महतारी वंदन योजना की राशि

CM Sai said, the amount of Mahtari Vandan Yojana will be transferred on July 1

रायपुर,30 जून। Chhattisgarh की सत्ता में काबिज होते ही CM साय ने महतारियों से किया वादा निभाया है और हर म​हीने महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं।

जून का महीना खत्म होते ही म​हतारियों ने पूछना शुरू कर दिया है कि महतारी वंदन योजना का पैसा कब खाते में आएगा? तो आपको बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय ने महतारियों की चिंता खत्म कर दी है और बता दिया है कि कब महतारियों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।

CM साय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हर महीने की तरह इस महीने भी महतारियों के खाते में 1 तारीख यानि एक जुलाई को उनके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इस बार 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।