CM साय ने अघोर गुरु पीठ ब्रह्मनिष्ठालय परिसर में रोपा करंज का पौधा

CM Sai planted a Karanja plant in the Aghor Guru Peeth Brahmanishthalaya campus

रायपुर,21 जुलाई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अघोर गुरु पीठ ब्रह्मनिष्ठालय बनोरा के परिसर में प्रियदर्शी भगवान राम जी के साथ पौधरोपण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने करंज का पौधा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने नीम का पौधा तथा पूर्व विधायक विजय अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, कलेक्टर कार्तिकेय गोयल सहित नागरिक उपस्थित थे।