आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद हेतु दावा-आपत्ति आमंत्रित

Claims and objections invited for the post of Anganwadi worker and assistant

12 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

कोरबा 31 जुलाई 2024/ आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिसकी मूल्यांकन समिति द्वारा 26 जुलाई को प्रावधिक मूल्यांकन पत्रक तैयार की गई है।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रावधिक मूल्यांकन पत्रक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा ग्रामीण के सूचना पटल में चस्पा किया गया है। उक्त के संबंध में इच्छुक अभ्यर्थी 01 अगस्त से 12 अगस्त 2024 तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा ग्रामीण में कार्यालयीन समय में सम्पूर्ण साक्ष्य सहित दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा-आपत्ति के समय प्रस्तुत दस्तावेजों को नवीन दस्तावेज मानते हुए अंको के लिए अमान्य किया जाएगा। साथ ही अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।