सिविल लाइन टीआई का बस्तर तबादला, DGP अशोक जुनेजा के हस्ताक्षर से जारी आदेश में चार निरीक्षकों के नाम

Civil Line TI transferred to Bastar, names of four inspectors in the order issued under the signature of DGP Ashok Juneja

सिविल लाइन टीआई का ट्रांसफर

    बिलासपुर,16 नवम्बर 2024। सिविल लाइन टीआई प्रदीप आर्य का बस्तर तबादला हो गया है। डीजीपी अशोक जुनेजा के हस्ताक्षर से जारी आदेश में चार निरीक्षकों के नाम हैं। जारी आदेश में मुंगेली में पदस्थ तेजनाथ सिंह को सरगुजा, बालोद से मीना माहिलकर को दुर्ग और जांजगीर से सुरेंद्र बघेल को कोंडागांव भेजा गया है।

    कपिल त्रिपाठी के गुर्गों ने युवक से की अवैध वसूली बड़े भाई संजू त्रिपाठी की हत्या के साजिश में जेल में कैद कपिल त्रिपाठी के गुर्गों की शिकायत की गई है। उसके गुर्गे लेनदेन के मामले को लेकर रायपुर में रहने वाले युवक से रुपए मांग रहे थे। युवक की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाने में सभी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। रायपुर निवासी सुमित सिन्हा ने कपिल त्रिपाठी के गुर्गे अमितेश शुक्ला व अन्य आरोपियों पर डरा धमका कर अवैध वसूली का मामला दर्ज कराया है।

    पुलिस को बताया कि 2021 में उसने कपिल त्रिपाठी की प्रताड़ना से तंग आकर नेहरू नगर के घर को बेच 4 किस्तों में 26 लाख रुपए चुकाए। फिर बिलासपुर छोड़ कर रायपुर शिफ्ट हो गया। अब उसके गुर्गे अमितेश शुक्ला समेत अन्य लोग 6 लाख को लेकर बार-बार धमका रहे हैं। सुमित की शिकायत ने बताया कि आरोपी अमितेश ने उसके भाई के मोबाइल नंबर 2, 3 और 15 नवंबर को कई बार कॉल कर रुपए की मांग की।