निकाय चुनाव: देखिए कहां कितनी हुई वोटिंग, नगर निगमों और परिषदों का देखिए वोटिंग परसेंटेज

Civic elections: See where and how much voting took place, see the voting percentage of municipal corporations and councils

रायपुर 12 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव संपन्न हो गया। इस दौरान मतदाताओं का रुझान काफी देखने को मिला। प्रदेशभर के निकायों में हुआ 72.19 फ़ीसदी मतदान हुआ। रायपुर में हुआ 52.75 प्रतिशत मतदान हुआ।

बिलासपुर में 51.37, जबकि कोरबा में 64.04 प्रतिशत मतदान हुआ।रायगढ़ में 69.68 और सरगुजा में 64.85 फ़ीसदी वोटिंग हुई। मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी में 69.27 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि धमतरी में 76, दुर्ग में 68.08 फ़ीसदी वोटिंग हुई।वही राजनांदगाँव में 75.80, बस्तर में 70.43 प्रतिशत मतदान हुआ।

वहीं नगरपालिकाओं की बात करे तो सबसे ज्यादा कोरिया में 84.97 प्रतिशत, गरियाबंद में भी 84 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ, वहीं सकती में 81.44, खैरागढ़ छुईखदान में 83.50, मोहल्ला मानपुर में 80.06, कांकेर में 81.13 प्रतिशत मतदान हुआ।