बच्चों को सिखाया गया योग के गुर

Children were taught yoga techniques

कोरबावेलनेश कार्यक्रम के अंतर्गत योगा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीपेट के सभी वर्गों के बच्चों ने भाग लिया जिस में छात्र-छात्राओं को योगा योगाभ्यास विशेषज्ञों के द्वारा निशुल्क योगाभ्यास कराया गया। एवं योगा के लाभ के बारे में जानकारी दी गई, पतंजलि युवा भारत के राज्य संवाद प्रभारी संजय कुर्मवंशी के द्वारा प्रोटोकॉल योगाभ्यास कराया गया उसने कहा कि योग बच्चों को ध्यान केंद्रित करने, अधिक संतुलित बनने, शारीरिक रूप से स्वस्थ होने और अधिक सचेत रहने के लिए प्रोत्साहित करता है।

कार्यक्रम में संभाग प्रभारी इंद्रानारायण जायसवाल  उपस्थित रहे! कार्यक्रम कि रुपरेखा तोमेश यादव के द्वारा तैयारी किया गया था

इस कार्यक्रम के आयोजन का मकसद है कि पूरे वर्ष बच्चें अपनी पढ़ाई के लिए तैयारी करते रहते हैं, विद्यालय उनके उसी कीमती समय में से कुछ पलों को निकाल कर इस तरह के आयोजन के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के अलावे उनके बौद्धिक एवं शारीरिक शिक्षा के ज्ञान को बढ़ाने के लिए किया गया था।