बाल विवाह मुक्त भारत अभियान:जागरुकता शिविर का आयोजन, रोकथाम की दिलाई शपथ

Child marriage free India campaign: Awareness camp organized, oath taken to prevent it

कोरबा/बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास परियोजना बरपाली द्वारा बरपाली स्थित समरसता भवन में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मनोज झा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत करतला, नीता यादव जनपद सदस्य बरपाली, राकेश यादव प्रवीण उपाध्याय संजू वैष्णव, तुलसी रात्रे, बाल संरक्षण अधिकारी कोरबा दया दास मानिकपुरी, परियोजना अधिकारी बरपाली कीर्ति जैन,उपस्थित रहे कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तेल चित्र पर श्रीफल पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया इसके पश्चात आगंतुक अतिथियों का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं

द्वारा स्वागत किया गया कार्यक्रम के पश्चात बाल संरक्षण अधिकारी कोरबा दया दास द्वारा आओ बनाए बाल विवाह मुक्त कोरबा के तहत उनके द्वारा बाल विवाह रोक के लिए बताया गया, इसके पश्चात जनपद सदस्य नीता यादव द्वारा बाल विवाह कानून के बारे में बताया गया, मनोज झा जी द्वारा संबोधित करते हुए कहां की जिस बच्ची की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है तथा अगर वह विवाह करने में सक्षम नहीं है और तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह के दायरे में नहीं आता उनका कन्या दान करने की घोषणा की उन्होंने कहा कि अपने अपने आंगनवाड़ी केंद्र को बेहतर बनाने की बात कही कार्यक्रम का संचालन स्वधा जी द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में शैलेंद्र जी द्वारा आभार व्यक्त का कार्यक्रम का समापन किया गया