मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आधिकारिक यूट्यूब चैनल लांच, जानिये पहला VIDEO क्या किया अपलोड…

Chief Minister Vishnudev Sai's official YouTube channel launched, know what was the first video uploaded...

रायपुर 23 मार्च 2024। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का अधिकारिक यूट्यूब चैनल लांच हो चुका है। सीएम साय ने मुख्यमंत्री निवास से अपना यूट्यूब चैनल लांच किया, जिसमें पहला वीडियो होली की बधाई वाला फाग गीत अपलोड किया गया।

यूट्यूब लांचिंग के बाद सीएम साय ने अपने कहा कि प्रदेश की 3 करोड़ जनता से जुड़ाव और हमारे सरकार की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं और समसामयिक क्रियाकलापों की जानकारी सीधे उन्हें मिल सकें इसलिए अपना यूट्यूब चैनल लांच किया है। जिसके माध्यम से प्रदेश की जनता हमसे जुड़ सकती है।

आप सभी सीएम साय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर उनसे जुड़ सकते हैं।

https://youtube.com/@VishnuDeoSaiOfficial?si=VdiEYbt7hLuohyyc