मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर RunForUnity में भाग लिया…

Chief Minister Vishnu Dev Sai participated in RunForUnity on National Unity Day…

रायपुर,31अक्टूबर 2025 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर RunForUnity में भाग लिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई… हम सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हैं.

सरदार पटेल जी ने आजादी के बाद अपनी दूरदर्शिता के कारण सबको एक करके एक अखंड भारत का निर्माण किया…हम उनको नमन करते हैं…प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आह्वान किया है…यह एकता दौड़ फिटनेस का भी प्रतीक है…”