मुख्यमंत्री श्री साय राजस्व मंत्री श्री वर्मा के निवास पर हरेली तिहार कार्यक्रम में हुए शामिल, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को हरेली की दी गाड़ा गाड़ा बधाई

Chief Minister Shri Sai attended the Hareli Tihar program at the residence of Revenue Minister Shri Verma, Chief Minister extended warm greetings to the people of the state on Hareli

राजस्व मंत्री ने ‘मोर गंवई गंगा रे’ सुरमयी गीत गाकर उत्सव में बांधा समां

रायपुर 04 अगस्त 2024/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा के निवास पर आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री साय ने राजस्व मंत्री श्री वर्मा के साथ कृषि यंत्रों की विधि-विधान से पूजा की और सभी को हरेली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने हरेली तिहार कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गीतों से सजी संगीतमयी प्रस्तुति का भी आनन्द लिया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने भी ‘मोर गंवई गंगा रे’ सुरमयी गीत गाकर उत्सव में समां बांध दिया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने राजस्व मंत्री श्री वर्मा को हरेली तिहार कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी । मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हरेली पर्व पर सभी ने ठेठरी, खुरमी सहित पारम्परिक व्यंजनों का आनन्द लेते हुए इस पर्व को मनाया है। मुख्यमंत्री ने सभी छत्तीसगढ़ वासियों को हरेली पर्व की गाड़ा गाड़ा बधाई दी।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, विधायक श्री किरण सिंहदेव, श्री अनुज शर्मा, श्री मोतीलाल साहू भी उपस्थित थे।