महंत के नेता प्रतिपक्ष बनने से छत्तीसगढ़ को मिलेगा मज़बूत विपक्ष : जयसिंह

कोरबा। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व सक्ती विधायक डॉ चरणदास महंत को कांग्रेस हाईकमान ने नेता प्रतिपक्ष नियुक्त कर दिया है। पिछले दिनों रायपुर में कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई थी। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस ने हाईकमान को इस निर्णय के लिए अधिकृत किया था। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे ने डॉ महंत के नियुक्ति की अनुशंसा की है। एआईसीसी महासचिव केसी रेणुगोपाल की ओर से शनिवार को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यथावत दीपक बैज बने रहेंगे। पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व महापौर राजकिशोेर प्रसाद ने रायपुर में डॉ महंत से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं भेंट की। इस मौके पर अग्रवाल ने कहा कि डॉ महंत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और राजनीति के क्षेत्र में उनका गहरा अनुभव है। इसका लाभ कांग्रेस को मिलेगा और छत्तीसगढ़ में विपक्ष सशक्त भूमिका में होगी। राज्य के हित के सभी मुद्दों पर विपक्ष की पैनी नजर रहेगी। महंत की अगुवाई में छत्तीसगढ़ राज्य को एक मजबूत विपक्ष मिलेगा।