छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के चेयरमेन पी.दयानंद ने पावर कंपनी के,कर्मचारियों,पेंशनरों को महंगाई भत्ते की घोषणा करने पर जनता यूनियन ने बधाई प्रस्तुत करते हुए खुशी व्यक्त की..

Chhattisgarh State Power Company Chairman P. Dayanand expressed happiness while presenting the congratulations of the Janata Union on the announcement of dearness allowance to the employees and pensioners of the power company.

कोरबा/गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम स्थित जनता यूनियन श्रमिक कार्यालय सदन में संयंत्र में कार्यरत श्रमिक एवं उनके परिवार के बीच जनता यूनियन के शाखा उपाध्यक्ष एवं सेवानिवृत कर्मचारी श्री अनु राम भु आर्य के मुख्य आतिथ्य एवं संगठन के पूर्व प्रांतीय सचिव श्री एस ए सईद के विशिष्ट आतिथ्य में ध्वजारोहण का कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
इस अवसर पर श्री सईद एवं वितरण शाखा के जनता यूनियन के जिला अध्यक्ष श्री सम्मे लाल श्रीवास ने छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के चेयरमेन पी.दयानंद

द्वारा कर्मचारियों को बोनस प्रदान करने 4% मंगाई भत्ता एवं वाहन भत्ते की घोषणा करने पर बधाई प्रस्तुत करते हुए खुशी व्यक्त की।

      इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्युत कंपनी के कर्मठ कर्मचारियों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया, जिसमें सर्वश्री जिला अध्यक्ष श्री सम्मे लाल श्रीवास सचिव श्री घनश्याम गबेल  श्री गेंद साहू श्री जगदेव प्रसाद मैत्री श्री प्रकाश राठौर कोषाध्यक्ष कार्यकारिणी अध्यक्ष शैलेंद्र श्री राज संगठन सचिव लक्ष्मी प्रसाद यादव कार्यालय उपाध्यक्ष श्रीमती अनसूया धनवार , सचिव श्रीमती जीतेश्वरी ठाकुर ,कुशल प्रसाद सोनवानी, राजेश बंजारे , ध्रुव केवट कार्यकारिणी सदस्य नरेश राठौर ,मोहन ,धीरेन बरेट, रितेश सोनी,सौखी लाल सारथी आदि का योगदान सराहनीय रहा।