छत्तीसगढ़ : 20 दिन से लापता युवक का खेत में मिला कंकाल, 4 आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

Chhattisgarh: Skeleton of a youth missing for 20 days found in a field, 4 accused arrested, family members raise questions on police action

सारंगढ़-बिलाईगढ़,28 फ़रवरी 2025। बीते 20 दिनों से लापता युवक का कंकाल पिरदा गांव के खेत में बरामद हुआ है. परिजन इसे हत्या मान रहे हैं, जबकि पुलिस और पकड़े गए आरोपी इसे करंट लगने से हुई मौत बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, घटना ग्राम बेलपाली का है, जहां मनोज साहू पिछले 5 फरवरी से लापता था. परिवार ने जिसकी सूचना बेलादुला पुलिस चौकी में कर दिया था जिसके बाद से पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी हुई थी. मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने पिरदा गांव के खेत पर पैरावट में जली हुई एक नर कंकाल बरामद किया. नर कंकाल के आसपास मिले समान से कंकाल की पहचान लापता मनोज साहू के रूप में हुई. आसपास के पूछताछ के बाद पुलिस ने 4 संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिससे युवक टूट गए और अपना जुर्म कबूल कर घटना को स्वीकार किया.

पुलिस की माने तो आरोपियों ने जंगली सूअर का शिकार करने जीआई तार में करंट प्रवाहित कर रखा था जिसकी चपेट में युवक आ गया और उसकी मौत हो गई. आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने के लिए ट्रेक्टर वाहन से दूसरे गांव के खेत में पड़े पैरावट में शव को जलाया दिया. लाश पूरी तरह से नहीं जली तो दूसरे दिन लकड़ी से जलाया गया था.

मामले में परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नही हैं. साथ ही पुलिस द्वारा मामले में की गई जांच पर सवाल भी उठाया है. उनका कहना है कि मृतक मनोज साहू का हत्या हुआ है उन्हें मारने के बाद जला दिया गया है क्योंकि करंट जंगल में बिछाया गया था और उसको पिरदा गांव के खेत में जलाया गया है. जंगल में खून और कुछ लकड़ी के डंडों में खून मिले है. जिसको पुलिस अनदेखा कर रही है.

पुलिस का संदेहियों के प्रति रवैया काफी नरम है. बार-बार बोलने के बावजूद जंगल की जमीन में मिले खून और लकड़ी में खून की जांच नहीं होना संदेह को जन्म दे रहा है. मामले में परिजनों ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के निशानदेही पर करंट बिछाने वाला तार एक मोटर सायकल एक ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की जांच की जा रही है.